दुनिया का सब से मजबूत देश में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर।

 




नई दिल्ली, 03 अगस्त। दुनिया का सब से मजबूत देश अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते कहर के बीच 70 फीसद लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगाने का लक्ष्य एक महीने की देरी से हासिल कर लिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चार जुलाई तक इस लक्ष्य को हासिल करने की बात कही थी। इधर, देश में संक्रमण बढ़ने के बावजूद अमेरिकियों में टीकाकरण और मास्क पहनने को लेकर भ्रम की स्थिति है। इसके लिए व्हाइट हाउस और स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।न्यूयार्क टाइम्स अखबार के डाटा के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के दैनिक औसत मामले रविवार को बढ़कर करीब 80 हजार हो गए। यह आंकड़ा जुलाई की शुरुआत तक महज 12 हजार था। कुछ विशेषज्ञों ने संक्रमण बढ़ने के लिए सीडीसी को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि सीडीसी ने गत मई में कहा था कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग बगैर मास्क के बाहर निकल सकते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ