बेतिया, 14 अगस्त। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में 5.14 करोड़ रूपये की लागत से शीघ्र पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का निर्माण कराया जाना है। पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का निर्माण हो जाने के उपरांत विभिन्न आधारभूत संरचनाओं को डेवलप करने की प्रक्रिया तेज की जायेगी। फैकल्टी, प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण की नई तकनीक से संबंधित उपकरण आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। पंचायत एवं ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए समय-समय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायत संसाधन केन्द्र भवन में कराया जायेगा ताकि उनका क्षमतावर्द्धन हो सके।
इसी परिप्रेक्ष्य में डी एम कुंदन कुमार द्वारा पंचायत संसाधन केन्द्र भवन के निर्माण हेतु भूमि चयन से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग, बिहार के निदेश के आलोक में जिला मुख्यालय बेतिया में पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का निर्माण कराया जाना है। इसका अनुमोदित डीपीआर विभाग से प्राप्त हो चुका है।
अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण को पंचायत संसाधन केन्द्र भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए उपर्युक्त भूमि का चयन कर शीघ्र प्रस्ताव देने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त, रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ