बाढ़,18जुलाई। बिहार के बाढ़ अनुमंडल के घोसवारी थाना की पुलिस ने बीती रात को रात्रि गश्ती के दौरान एनएच 82 के पैजना पुल पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक पर तीन लोग सबार थे,जिनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया।बहीं एक बाइक भी बरामद की गई। पुलिस की माने तो तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर शेखपुरा बारात में शामिल होने जा रहे थे कि इसी दौरान जांच के क्रम में तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तीनों लोग में दो लोग घोसवारी थाना क्षेत्र के त्रिमूहान के रहने वाले हैं, जबकि एक ब्यक्ति शेखपुरा निवासी बताये जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ