बगहा, 28 जुलाई। पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बगहा-02 प्रखंड के खरहट में पांच एकड़ में ट्राईबल फूड पार्क का निर्माण किया जाना है। ट्राईबल फूड पार्क के निर्माण हो जाने के उपरांत जिले के अनुसूचित जनजाति के उत्थान के साथ-साथ क्षेत्र का भी विकास होगा। इससे अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी, लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। सरकार की यह योजना धरातल पर आने से जिले के अनुसूचित जनजाति का एक तरह से कायाकल्प हो सकता है।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में ट्राईबल फूड पार्क निर्माण के लिए बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत खरहट में स्थल का चयन कर लिया गया है तथा अग्रतर कार्रवाई तीव्र गति से क्रियान्वित की जा रही है ताकि जल्द से जल्द ट्राईबल फूड पार्क फंक्शनल हो सके।
अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह द्वारा बताया गया है कि ट्राईबल फूड पार्क निर्माण के लिए एसडीएम, बगहा द्वारा बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत खरहट, मदहनी टोला में सशुल्क भूमि हस्तानांतरण का प्रस्ताव दिया गया है। प्रस्तावित भूमि सर्वे खतियान के अनुसार गैर मजरूआ मालिक किस्म-परती कदीम करके दर्ज है। प्रस्तावित भूमि सैरात, भू-दान, भू-हदबंदी, मंदिर/मस्जिद, कब्रिस्तान एवं अन्य विवाद तथा वन विभाग से मुक्त है।
उन्होंने बताया कि भूमि हस्तानांतरण से संबंधित प्रस्तावित अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, बिहार को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के उपरांत ट्राईबल फूड पार्क निर्माण के लिए आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ