पटना (बाढ़) 26जुलाई। देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश और राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के अनुसार सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखना है।पावन श्रावण माह की प्रथम सोमवारी होने के बाद भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम दिख रही है।धर्मशास्त्रों के अनुसार अनुमंडल में उत्तरायण गंगा नदी के तट पर अवस्थित सुविख्यात "उमानाथ" मंदिर और घाट की काफी प्रसिद्धि है और यहां स्नान एवं पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है तथा काफी फलदायी मानी गयी है।यहां सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है,पर कोरोना संक्रमण के कारण यहां मंदिरों का पट बंद रहने से श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम है।वही कोरोना संक्रमण को देखते हुये अनुमंडल प्रशासन भी आमजनों से अपील किया है कि लोग घर में ही स्नान और पूजा-अर्चना करें।इसके लिये प्रशासन ने सभी घाटों और मंदिरों पर कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के नितमों का बैनर-पोस्टर भी लगवाये हैं और कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिये सभी मंदिरों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है । सुविख्यात उमानाथ मन्दिर- घाट,अलखनाथ मन्दिर-घाट,बनारसीघाट,बाल शनिधाम,गौरीशंकर सहित अन्य घाटों तथा मंदिरों पर एसडीएम,सुमित कुमार एसडीपीओ मनोज कुमारऔर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने चौकसी बढ़ा दी है।
0 टिप्पणियाँ