बेतिया,12 जुलाई।आज पश्चिम चंपारण जिला मे स्थित सगौली बेतिया होते हुए गोरखपुर रेलखंड पर खरपोखरा रेलवे स्टेशन के बीच पुल के पास सत्याग्रह एक्सप्रेस जो रक्सौल से चलकर दिल्ली को जाती है। जैसे ही सत्याग्रह एक्सप्रेस खरपोखरा और बगहा के बीच पुल संख्या 352 पर पहुंची कि अचानक एक डब्बे से धुआं निकलने लगा। जैसे ही डब्बे से धुआ निकलना शुरू हुआ तो यात्री अपनी जान बचाकर ट्रेन के डब्बे से कूदने लगे। इतने में ड्राइवर के सूझबूझ से इसी तरह ट्रेन को रोका गया। उसके बाद मौके पर मौजूद ढंडी गांव के कुछ लोगों के द्वारा यात्री यात्रियों को बचाने की कोशिश की। उसके बाद गार्ड के द्वारा जांच पड़ताल किया गया। जांच के क्रम में पाया गया की ब्रेक पावर स्विच में पत्थर की दो गिट्टी फंसे हुई थी। बातचीत के दौरान ट्रेन गार्ड ने बताया कि पावर स्विच में गिट्टी फंसने के कारण ब्रेक पावर स्विच प्रेशर नहीं बना रहा था। जिसको लेकर आग लगने की संभावना हो गई थी। और ट्रेन में आग लगने से बाल बाल बच गया था। इसकी जानकारी देते हुए बगहा आरपीएफ के हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि इसकी सूचना जैसे ही हम लोगों को मिली तुरंत वे अपने पूरी टीम के साथ पुल संख्या 352 पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किया गया। इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी गई। जिसको लेकर स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ड्राइवर के द्वारा ब्रेक पावर स्विच को किसी तरह ठीक किया गया। पनियहवा स्टेशन पहुंचने के बाद उसको बदल लिया जाएगा। ताकि आगे चलकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके। बताते चलें कि ट्रेन के डब्बे में ब्रेक पावर स्विच में गिट्टी फंसने के कारण एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा और यात्रियों की जान में जान आई। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि किसी प्रकार की किसी यात्री को कोई भी हताहत नहीं हुआ है। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़े हादसे से यात्रियों को बचा लिया गया है। लगभग आधा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही उसके बाद ड्राइवर के सूझबूझ से ब्रेक पावर स्विच को देखकर पुणे ट्रेन को चालू किया गया है।
0 टिप्पणियाँ