जमुई, 24 जुलाई। बिहार राज्य के जमुई मे इन दिनों उत्पाद विभाग की टीम को लगातार अवैध शराब की खेप को पकड़ने में कामयाबी मिल रही है। तस्करों के मंसूबे पर लगातार पानी फिरने के बावजूद तस्कर अवैध कारोबार से बाज़ नहीं आ रहे हैं। शनिवार को भी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के दो अलग-अलग जगहों से देशी- विदेशी शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बामदह मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो वाहन को 350 बोतल विदेशी शराब के साथ जब्त किया गया है। मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान झाझा के अलकजरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार यादव और सोहजाना गांव निकासी अजय कुमार के रूप में हुई है। शराब की खेप झारखंड से जमुई लाई जा रही थी। इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के मदन रोड से एक बाइक को 18 लीटर देशी शराब के साथ जब्त किया है। साथ ही दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव निवासी चंदन मांझी और गोपालपुर गुमटी रोड निवासी मोहन मंडल के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 4 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को जेल भेजा जाएगा। वाहन चेकिंग अभियान में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, एसआई मु. दिलदार अंसारी, सब इंस्पेक्टर राजा बाबू, सहायक अवर निरीक्षक मधुसूदन यादव, सिमरन भारती, उत्पाद सिपाही अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार, विकास, मु. मंजर हुसैन, रामकैलाश महतो, पूजा कुमारी और रूबी खातून सहित अन्य उत्पाद सिपाही शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ