बेतिया, 04 जुलाई। गोरखपुर -मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच पुल संख्या 248 पर बाढ़ के पानी का लेबल रविवार को दोपहर अचानक बढ़ गया। रेल प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल कई ट्रेनो के परिचालन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चंद्र ने आज बताया कि सुगौली मझौलिया स्टेशन के बीच पुल संख्या 248 के नदी में अचानक बाढ़ का पानी पुल से सड़क पर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। इसे देखते हुए ट्रेनो का परिचालन स्थगित कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद ट्रेनो का परिचालन किया जाएगा । आगे बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल यातायात बंद करने का निर्णय लिया है। रेल यातायात बंद होने के कारण इस रेल खंड पर चलने वाली गाड़ी संख्या 02557 मुज़फ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को वाया मुज़फरपुर- छपरा रेलखंड से परिचालित किया जा रहा है। वही गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा -बरौनी स्पेशल ट्रेन को वाया कप्तानगंज- छपरा-मुज़फरपुर, गाड़ी संख्या 09269 पोरबंदर-मुज़फरपुर स्पेशल को वाया कप्तानगंज- छपरा-मुज़फरपुर, गाड़ी संख्या 05274 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल को वाया पनियहवा-नरकटियागंज -रक्सौल से परिचालन किया जा रहा है। वहीं नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली 05215 एवं 16 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। मार्ग परिवर्तन कर लगभग आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन किया गया है। आंशिक रुप से आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली गरीब रथ गाड़ी संख्या 04010-04009 को मोतिहारी के बजाए बेतिया तक ही परिचालन किया जाएगा। बेतिया से ही यह गाड़ी वापस लौट जाएगी। इधर पाटलिपुत्र से नरकटियागंज जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 05201 नरकटियागंज की जगह मुजफ्फरपुर तक ही परिचालन किया जाएगा। ट्रेनों के अचानक मार्ग परिवर्तित हो जाने के कारण रविवार को नरकटियागंज स्टेशन पर सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया।
0 टिप्पणियाँ