बेतिया, 19 जुलाई। बिहार राज्य पश्चिम चंपारण जिला के देउरवा, सबेया, बगही एवं आस-पास के अन्य ग्रामों की जहरीली शराब की घटना विगत 15 जुलाई को संज्ञान में आने के उपरांत से मेडिकल टीम उक्त क्षेत्रों में लगातार कैम्प कर रही है। जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा ग्रामीणों से लगातार अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई प्रतिकूल लक्षण दिखता है तो उसको छिपाये नहीं, निर्भीक होकर तत्काल मेडिकल टीम को सूचित करें ताकि त्वरित गति से उनका ट्रिटमेंट कराकर उनको ठीक किया जा सके।
इसी क्रम में 18 जुलाई को रामनगर प्रखंड अंतर्गत मंगुरहा ग्राम के नूर आलम एवं सुखल मियां के संदर्भ में शराब पीने से आंख की रोशनी जाने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आलोक में दोनों व्यक्तियों के घर पर तत्काल टीम भेजकर जांच कराई गई। सुखल मियां के द्वारा बताया गया कि विगत 12 जुलाई को हरदिया ग्राम में लक्ष्मण राय के यहां शराब पिया। इसके कारण आंख की रौशनी कम हो गई है। नूर आलम के घर पर उनके परिजनों से ज्ञात हुआ कि नूर आलम के आंख की रौशनी कम हो गई है, जिसके कारण परिवार के अन्य लोग उन्हे इलाज के लिए परवानीपूर ले गए हैं। अन्य सुत्रों से ज्ञात हुआ कि नूर आलम के द्वारा भी विगत 12 जुलाई को हरदिया में लक्ष्मण राय के यहाँ शराब पी थी। इससे ज्ञात हुआ कि दोनों ही व्यक्तियों ने विगत 12 जुलाई को हरदिया में लक्ष्मण राय के यहां शराब पिया और उसके बाद से ही आंखों की रौशनी कम होने लगी।
मेडिकल टीम द्वारा लगातार उक्त क्षेत्रों में विजिट किया जा रहा है। साथ ही विशेष कैम्प भी आयोजित किया जा रहा है।
विदित हो कि उक्त शराब धंधेबाज लक्ष्मण राय पिता सत्यनारायण राय, हरदिया, रामनगर सहित उसके दो पुत्रों भीम राय एवं नकुल राय की गिरफ्तारी कर ली गई है।
डी एम कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में कहा है कि उपरोक्त मामले में जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिला प्रशासन द्वारा पूरी घटना पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है।
हर तरह के साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं ताकि दोषियों को सजा दिलायी जा सके। साथ ही समाज के लोगों से अनुरोध किया गया है कि नशा एक सामाजिक बुराई है, इसके गंभीर परिणाम होते हैं। सभी लोग सामाजिक जागरूकता लायें, खुद एवं परिवार, समाज के लोगों को नशा का पान नहीं करने को जागरूक एवं प्रेरित करें।
0 टिप्पणियाँ