पश्चिम चंपारण के गंडक मे स्नान करने के दौरान दो युवक की मौत।

  

  बेतिया, 09 जून। जिले के पोखरिया के पास गंडक मे स्नान करने गये दो युवक डूब गया है । घटना मंगलवार शाम की है । बैरिया  थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने आज बताया कि प्रेमचन्द प्रसाद का  पुत्र  राजन व मनोज प्रसाद का पुत्र रौशन  कुमार गंडक मे डूब गये है ।राजन  का शव को ग्रामीण गोताखोरो की मदद से  नदी से निकाला गया है । जबकि  रौशन के शव की तलाश  की जा रही है । थानाध्यक्ष  दुष्यंत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया जा रहा है। घटना के बाद पोखरिया गंडक  घाट पर लोगो की भीड उमड पडी है । बताया  जाता है कि राजन और रौशन गंडक मे स्नान करने गये थे । तभी उनका पैर फिसल गया और गहरे पानी मे जा पहुँचे । अगल बगल के लोगो ने देखकर चिल्लाते हुए  गांव  मे खबर की । इधर सूचना मिलते ही  थानाध्यक्ष  दुष्यंत कुमार भी घटना स्थल पहुँच  गये । ग्रामीण गोताखोरो से दोनो के शव की तलाशी शुरू  की गई । राजन का शव नदी से बरामद कर लिया गया है । जिसे पुलिस  पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा दी है । जबकि  दूसरे डूबे युवक रौशन के शव की खोजबीन की जा रही है । थानाध्यक्ष  दुष्यंत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है । अब रात होने के कारण सुबह से रौशन  के शव की खोजबीन की जाएगी । इधर राजन का शव मिलते ही गांव मे चित्कार गूजने लगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ