नरकटियागंज, 19 जून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी साहब के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जी के जन्मदिन के मौके पर आज शनिवार को पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर के नेतृत्व में पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज में एकदिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने बताया कि इस शिविर में सैकड़ों लोगों का कुशल डाक्टरों के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य का जांच किया गया और उन्हें अल्पसंख्यक कांग्रेस के द्वारा मुफ्त दवाईयां भी दी गईं। जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने बताया कि इस जांच शिविर से सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए और लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रती एक उत्साह देखा गया। जिलाध्यक्ष हैदर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा लोगों के सुख दुख में साथ खड़ी रहती है और सेवाभाव में यकीन रखती है। इस मौके पर वरिष्ठ डाक्टर मो. नौशाद आलम और डाक्टर मो. कासिम सहित नरकटियागंज प्रखंड कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अमजद अली, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शम्सतबरेज आलम, किसान कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश्वर कुशवाहा, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो. अबुलैश, महासचिव आजाद हुसैन, सिकटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों कांग्रेस जन और आमजन उपस्थित हुए।
0 टिप्पणियाँ