सासाराम। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के नेतृत्व में जिले के बांसा, करवंदिया, गिजवांही सहित इलाके के कई खनन क्षेत्रों में चल रहे पत्थर के अवैध व्यापार को लेकर छापेमारी की गई। खनन क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों की टीम के पहुंचते ही इलाके में भगदड़ मच गई। जिससे अवैध व्यापार में लगे मजदूर व कारोबारी डर के मारे भाग खड़े हुए। छापेमारी करने गई टीम ने पहले इलाके की घेराबंदी कर गहन छापामारी अभियान चलाया। जहां से प्रशासन ने कारोबार के लिए रखे गए भारी मात्रा में स्टोन चिप्स को जप्त कर लिया। इस दौरान प्रशासन ने इलाके में पत्थर व्यवसाय के लिए बनाए गए अवैध रास्तों को भी ध्वस्त किया। इस संदर्भ में एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास पुलिस प्रशासन, वन विभाग तथा खनन विभाग के संयुक्त प्रयास से अवैध पत्थर खनन के विरुद्ध विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध खनन कर भंडारण किये हुए भारी मात्रा में पत्थर को जप्त किया गया है तथा पत्थर के अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन होने नहीं दिया जाएगा तथा इसके विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। छापेमारी के दौरान जब्त गिट्टी, स्टोन चिप्स आदि की कीमत लाखों में आंकी गई है। एसपी ने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रशासन ने पहले से हीं दो अस्थाई चौकी का निर्माण किया है। जिसे बढ़ाकर एक और चौकी का निर्माण किया जाएगा। विदित हो कि जिले में प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद पत्थर, स्टोन चिप्स एवं गिट्टी आदि की अवैध ढुलाई थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन कारोबारियों पर इसका असर नाकाफी प्रतीत होता है। वहीं खनन क्षेत्रों में वर्चस्व को लेकर आए दिन माफियाओं के बीच गोलीबारी एवं हत्या की घटनाएं भी होती रहती हैं। छापेमारी करने गई टीम में एएसपी अरविंद प्रताप सिंह, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला वन पदाधिकारी प्रदुम्न गौरव, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा 150 से ज्यादा पुलिस बल शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ