कोविड महामारी को देखते हुए इंश्योरेंस पर लोगों का बड़ा भरोसा।

 


नई दिल्ली, 12 जून। भारत में मौजूदा समय में कोविड महामारी को देखते हुए लोगों ने इंश्योरेंस के जरिए मिलने वाली रकम में बढ़ाने पर अमल करना शुरू कर दिया है। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानि आईआरडीए के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई महीने में इंश्योरेंस के सम अश्योर्ड अमाउंट में पिछले साल मई के मुकाबले 65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।लोगों ने अलग अलग बीमा में प्रीमियम की रकम भी बढ़ानी शुरू कर दी है। केयर रेटिंग ने आईआरडीए के आंकड़ों के हवाले से बताया है कि मई 2020 में सम अश्योर्ड अमाउंट का आंकड़ा जहां 2.4 लाख करोड़ रुपए हुआ करता था वहीं इस साल मई में वो बढ़कर 3.9 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यही नहीं इन सेवाओं के लिए लोगों ने सरकारी कंपनियों के मुकाबले निजी क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनियों पर भरोसा बढ़ाया है। निजी क्षेत्र में इस मोर्चे पर जहां करीब 75 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई वहींएलआईसी में 5 फीसदी की गिरावट रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ