राज्य मे महंगाई विरोधी मार्च के लिए खेग्रामस ने चलाया बैठकों का अभियान।

   




हाजीपुर, 16 जून।   अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा  (खेग्रामस )व मनरेगा मजदूर सभा द्वारा आयोजित 18 जून 2021को  महंगाई विरोधी मार्च के लिए विभिन्न प्रखंडों के गांवों व कस्बों में बैठकों का सिल _ सिला जारी रहा हाजीपुर के रामचौरा नयका टोला में शत्रुघ्न पासवान ,भरत पासवान, विनोद पासवान ,चेहरा कला प्रखंड के चेहरा में मछुसाह ,मुस्तफापुर में रामपुकार साह ,गोरौल प्रखंड के माजिया में सुखदेव पासवान ,चेहरा खुर्द में रतन लाल पासवान, अरविंद कुमार निराला, जयनंदन सिंह ,सहदेई  प्रखंड के  रामपुर पोहियार में हीरा राम, राम बाबू पासवान, मोहम्मद खलील आजाद ,रामपुर बघेल में उजागर माझी, रामविलास पासवान, राघोपुर प्रखंड के तेरसिया वार्ड नंबर 1 में लालबाबू भगत ,रामदेव भगत ,जिला सचिव रामबाबू भगत ,वार्ड नंबर 2 में शिवचंद्र महतो आदि ने बैठकों को संचालित किया और 18 जून को महंगाई विरोधी मार्च में शामिल होने का निर्णय लिया तथा अभियान को एक -एक घर और लोगों तक ले जाने का निर्णय लिया !अभियान को संचालित करते हुऐ  खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद दीनबंधु प्रसाद ने कहां की केंद्र की मोदी सरकार 2014 में महंगाई ,बेरोजगारी भ्रष्टाचार के खिलाफ और अच्छे दिन के वादों के साथ आई थी! परंतु आजादी के बाद सबसे ज्यादा बुरे दिन आ गए जिसकी कल्पना नहीं किया गया था केंद्र और राज्य सरकारें महामारी से मौतों की गणना में लोगों को उलझा दिया है तो विपक्ष आंकड़ों के जाल में फंस गई है! महंगाई महाकाल के रूप ले रही है ,लोगों को भुखमरी और महामारी से कैसे बचाई जाए इसको शायद भूल गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ