सभी उपकेन्द्रों में डॉक्टर, एएनएम, ड्रेसर और दवा का इंतजाम करने को लेकर चलेगा आंदोलन।

 दिया धरना*


*कोरोना की दूसरी लहर में तमाम मृतकों के आश्रितों को चार लाख की अनुग्रह राश




बेतिया,10 जून। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सिकटा अंचल के सरगटिया, दुखीछापर, जग्रनाथपुर, लठियाई, बैशखवा, मैनाटाड़ अंचल के सकरौल, सुखलही, पिडारी, रामपुर, भंगहा, भडभडवा, सेरवा, डमरापुर, रमपुरवा सहित बैरिया, चनपटिया, गौनहां, मझौलिया, आदि अंचल के स्वास्थ्य केन्द्रो पर धरना दिया, और माले नेताओं ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना से कम सरकार की लापरवाही, आक्सीजन की कमी, बेड की कमी, दवाई का अभाव, जागरूकजनता के अभाव आदि के कारण अधिक लोग मरे है, माले नेताओं ने कोरोना जनसंहार के जिम्मेदार मोदी सरकार गद्दी छोडो़, नकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करों!, उपस्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर सामुदायिक चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करों, कोविड से हुई मौतों की संख्या छिपाना बंद करों, कोरोना काल में हुई हर मौत को कोविड से मौत मान कर मुआवजा दों,सभी बंद स्वास्थ्य केन्द्रों को खोलों और सभी केन्द्रों पर डाक्टरों की उपलब्धता, एएनएम को रहने की व्यवस्था, ड्रेसर, सफाईकर्मियो और पैथोलॉजी आदि की व्यवस्था करों, हमारे टैक्स का पैसा हमारे स्वास्थ्य पर खर्च करो आदि मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने नारा लगा कर सरकार से मांग किया, धरना प्रदर्शन को, भाकपा माले नेता संजय मुखिया, इसलाम अंसारी, शौकत अलि, कलाम मियां,राजकुमार, संजय राम, दिनेश महतों, नन्दलाल राम, खेदन दास, अनिल सिंह, शेख असलम, शेख वकिल, संदीप साह, सुनिल कुमार गिरि, रामबाबू महतो, जोखन मिया, राजन साह,इनल राम, शिव रातन राम, सम्तुल्लाह, मियां. आदि नेताओं ने कहा कि सिकटा अंचल में सरकारी सूची में कोरोना से मात्र तीन लोगों की मृत्यु हुई है जबकि इस कोरोना काल में मात्र सरगटिया पंचायत में 35, झखरा पंचायत में 13, बलथर पंचायत में 39, गौचरी पंचायत में 6, मैनाटाड़ अंचल के रमपुरवा  पंचायत में 18, डमरापुर पंचायत में 29, बस्ठा पंचायत में 40 लोगों की मृत्यु हुई है, आदि इसी प्रकार सभी पंचायतों को मिला दिया जाए तो सैकड़ों लोगों इस कोरोना महामारी के दौरान  मौतों कके शिकार हुए हैं, आदमखोर सरकार समय से न सुरक्षा दिया,न आक्सीजन दिया,न बेड दिया,न एम्बुलेंस दिया आज कोरोना काल में हुई  मृतको की वास्तविक संख्या को बताने की बजाय छिपाने का काम कर रहीं हैं

माले नेताओं ने कहा कि भाजपा और जदयू सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण ही इतने सारे लोग मारे गए हैं। यह मोदी सरकार द्वारा किया गया जनसंहार है, आदमखोर मोदी सरकार को तत्काल गद्दी छोडने और नाकारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को बर्खास्त करने की मांग किया, 

आगे नेताओं ने कहा कि अधिकतर स्वास्थ्य उपकेन्द्र है महीनों, सालों से ताला बंद हैं, कुछ अस्पतालों में मवेशी रहते हैं तो कुछ में घासभूषा रखा हुआ है, यह सब स्थिति तब हैं जब बिहार में भाजपा के हाथ में लम्बे समय से स्वास्थ्य विभाग है, उपस्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र, अनुमंडलीय व सदर अस्पतालों की हालत काफी खस्ता है। बंद पडे़ हुए हैं,

डाक्टर-नर्स-दवा सबकुछ की भारी कमी है। सैकड़ो पद रिक्त हैं। इस सबको लेकर भाकपा माले सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र को बचाने और सुचारू रूप से चलाने को लेकर धारावाहिक संघर्ष चलाने की घोषणा किया इस मौके पर आमीलाल रविदास, अवध महतो, मदन चौहान, जुकर नैन, महम्मद कौशर,मोतीलाल माझी, रामचंद्र साह,चन्द्र दीप सिंह, बृजेश कुमार, संकर उरांव। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ