बेतिया, 03 जून। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में विगत 15 दिनों से हिन्दू जागरण मंच के द्वारा भोजन और काढ़ा का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को संगठन के द्वारा केआर 99 बैच के दिए सहयोग से आज 15 वीं बार अंडा कड़ी, रोटी, चावल भोजन, औषधीय गीलोय व तुलसी काढ़ा, बिस्कुट एवं नीम गीलोय साबुन का वितरण किया गया। आपदा के इस घड़ी में हिन्दू जागरण मंच के साहसिक कार्यकर्ताओं ने जिस जज्बे से 15 दिनों तक कोविड-19 आइशोलेशन वार्ड से लेकर सभी फ्लोर के मरीजों तक अपनी सेवा दी वो एक मिशाल बना दिया है। जहाँ डर और सहमी जिंदगी दुबकी रही वहां सभी अपने को सुरक्षित रखते हुए अपनी सेवा निरंतर दी। और बुधवार को अपनी सेवा में फिलहाल विराम दे दिया। जीएमसीएच में घटती मरीजों की संख्या भी सेवा कार्यक्रम को रोकने की मुख्य वजह बनी हुई है। खुशी है कि मरीज बहुत कम हो गए हैं।
वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पल्स आॅक्सीमीटर के वितरण के लिए भी सूची तैयार की जा रही है। जिसकी वजह से भी वितरण के कार्य पर अगले निर्णय तक विराम दिया गया है। मरीजों के बीच जिस तरह संगठन ने अपनी सकारात्मक पहचान बनाई है वो सदा विस्मरणीय रहेगा।
आज के पैकिंग व वितरण में प्रांत मंत्री वीरबहादुर सिंह उर्फ डब्लू सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश बरनवाल, जिला महामंत्री आशुतोष कुमार बरनवाल, जिला मंत्री दीपक कुमार, आदित्य बच्चन, दीपक गोयल, जिला उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, अमित राव, जिला सम्पर्क प्रमुख शैलेन्द्र गिरि, जिला परावर्तन प्रमुख रंजीत कुमार, जिला युवा वाहिनी सह संयोजक अजय कुमार, जिला सह विधि प्रमुख ताराचंद प्रसाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक मिश्रा उर्फ डब्लू, नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, नगर मंत्री निपुण रूंगटा, मोहित राय, नगर उपाध्यक्ष अंकित कुमार, नगर मीडिया प्रमुख कुणाल कुमार एवं नगर युवा वाहिनी सह संयोजक गोलू बरनवाल उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ