05 जून के लिए बेतिया नगर निगम अंतर्गत टीकाकरण स्थल चिन्हित किया गया।







बेतिया, 04 जून। बेतिया के शहरी क्षेत्रों में मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 4 जून को निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। 

5 जून को नगर निगम, बेतिया के विभिन्न वार्डों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका दिलाया जायेगा। इस हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। जिन वार्डों में मोबाईल वैक्सीनेशन वैन (टीका एक्सप्रेस) के माध्यम से कोविड-19 टीका दिलाया जायेगा उनमें, वार्ड नंबर-11 के सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर-12 के इमाम बाड़ा, वार्ड नंबर-13 के यतिमखाना मार्केट, वार्ड नंबर-14 के गुलाब मेमोरियल काॅलेज, वार्ड नंबर-15 के प्राईमरी स्कूल, महवी नगर, वार्ड नंबर-16 के बड़ा इमाम बाड़ा, वार्ड नंबर-17 के माली टोला, स्लम बस्ती, वार्ड नंबर-18 के यमुना राम धर्मशाला, वार्ड नंबर-19 के राज इंटर काॅलज एवं वार्ड नंबर-20 के राज्य सम्पोषित कन्या हाईस्कूल, राज ड्योढ़ी कैम्पस के टीकाकरण स्थल शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ