बेतिया,11 मई। पश्चिम चंपारण जिले के गोपालपुर थाना स्थित बैसखवा बाजार चौक से मंगलवार को पुलिस टीम ने एक बङी घटना के अंजाम देने के फिराक में बिना नम्बर की बाइक समेत दो अपराधकर्मी को धर-दबोचा।अपराधियों के पास एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी जब्त की गई है।उक्त कार्रवाई एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर की गई है।धराये अपराधी की पहचान मझौलिया थाना के सेमरा घाट गांव निवासी शम परवेज के पुत्र सैफ अली तथा बनकटवा मुसहरी गांव के गुलाब पटेल के पुत्र सुड्डु के रूप में हुई। उक्त कार्रवाई बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में बेतिया सदर अंचल इंस्पेक्टर मुनीर आलम,गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय,बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा,गोपालपुर थाना के पुनिअ ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,पुसअनि महेन्द्र राम कामेश्वर प्रसाद गौतम समेत गोपालपुर थाना के जवान के मौजूदगी उक्त कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधकर्मी बैशखवा बाजार चौक किसी बङी घटना के अंजाम के फिराक में थे।जिसकी सूचना एसपी को लगते ही टीम गठित कर अपराधियों को धर-दबोचा।उक्त अपराधियों पर बेतिया मुफस्सिल थाना,गोपालपुर थाना,मझौलिया,नौरंगिया,लौकरिया,लौरिया व बेतिया नगर थाना में लगभग दस कांड अंकित है।
0 टिप्पणियाँ