पनिहवा (यूपी - बिहार ), 27 मई। सुबह सुबह बिहार से उत्तर प्रदेश के तुरकहवा से वापस हो रही बरात गाड़ी पनियहवा पूल पे अपना नियंत्रण खो दी और साइड रेलिंग से जा टकराई जिससे गाड़ी में सवार 5 लोग जख्मी हो गए और दुल्हन को गंभीर चोटें आई है,गाड़ी Tata Indigo Manza है और जिसका गाड़ी संख्या UP 32 ED 7907 है। दुल्हन की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है।
इस घटना में गनीमत ये रही की गाड़ी रेलिंग से टकराने के बाद दूसरी तरफ मुड गई वरना सीधे नदी में गिरती और जान मॉल का बहुत नुकसान हो सकता था ,लोगो के द्वारा प्रशासन को इस घटना के बारे में सुचना दे दी गई है।
0 टिप्पणियाँ