सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत को लेकर जाँच का आदेश।





बेतिया, 31 मई ।  बलथर से सिकटा आनेवाली मुख्य सड़क के सड़किया टोला के पास कैनाल पुल से घोड़ासहन कैनाल के दक्षिणी तटबंध पर सिकटा बस स्टैंड वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है। जिला प्रशासन द्वारा उक्त सड़क के निर्माण में बरती गई अनियमितता को अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया है। 

जिलाधिकारी,  कुंदन कुमार द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज एवं कार्यपालक अभियंता, पथ  प्रमंडल, बेतिया को उक्त सड़क की बिंदुवार गहन जाँच  करते हुए जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है। जाँच टीम को यह भी निदेश दिया गया है कि उक्त सड़क का नमूना लेकर लैब टेस्टिंग भी कराएंगे तथा जाँच प्रतिवेदन के साथ संलग्न करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न सड़कों का निर्माण कराने वाले सभी कार्यकारी विभागों को सख्त हिदायत दी गयी है कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सड़क का निर्माण पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों के अनुरूप कराना सुनिश्चित किया जाय। शिकायत के आलोक में जाँच कराने के उपरांत अनियमितता के आरोप सत्य पाए जाने पर संबंधित कार्यपालक अभियंताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ