पश्चिम चंपारण मे "हिट" एप द्वारा घर-घर जाकर मरीजों की जांच की जारही है।






बेतिया, 21 मई। जिलाधिकारी  कुंदन कुमार ने कहा कि जिला अन्तर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों के एसपीओ2 लेवल सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच करने हेतु हिट (एचआईटी) की टीम कार्य कर रही है। हिट टीम इस बात का विशेष ध्यान रखे कि एक भी मरीज ना छुटे तथा कोविड मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित अद्यतन जानकारी ससमय हिट एप पर अपडेट करती रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में गलत एण्ट्री नहीं होने पाए। पूरी सावधानी के साथ डाटा अपडेशन का कार्य निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में हिट एप के माध्यम से जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। 


सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि हिट एप पर अपडेशन कार्य सहित पूरी टीम क्रियाशील रहकर कार्य करें, इसका लगातार अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। इस क्रम में यह भी ध्यान रखेंगे कि जिन मरीेजों का एसपीओ2 लेवल 94 से कम पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित चिकित्सा संस्थान में भर्ती कराने की कार्रवाई करेंगे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलान्तर्गत होम आइसोलेशन में रह रहे चार सौ से अधिक कोविड मरीजों की अब तक जांच कराई गई है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि तीव्र गति से शत-प्रतिशत मरीजों की जांच नियमित करावें।


समीक्षा के क्रम में बताया गया कि हिट एप के अलावा पल्स पेालियो की तर्ज पर युद्ध स्तर पर हाउस टू हाउस सर्वे कराया जा रहा है। इसके तहत गठित टीम के द्वारा गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर लोगों से कोरोना संक्रमण के लक्षणों की जानकारी, मास्क वितरण की जानकारी ली जा रही है, वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त करने सहित उन्हें वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। वहीं कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने हेतु यह कार्य अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही नहीं बरती जाए।


जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का संचालन हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। कन्ट्रोल रूम के नम्बर का व्यापक रूप से प्रखंड स्तर पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित किया जाए। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त प्रत्येक काॅल का त्वरित गति से समुचित निराकरण करना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए लॅागबुक संधारण करने का निदेश दिया गया।


उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न नगर निकायों एवं प्रखंड स्तर पर सामुदायिक रसोई का संचालन किया जा है। सामुदायिक रसोई के संचालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा कोताही नहीं बरती जाय। सामुदायिक रसोई का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित किया जाय। यहाँ आने वाले सभी निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं जरूरतमंदों को हर हाल में गुणवत्तापूर्ण खाना मुहैया कराना सुनिश्चित कराये।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया  उपेंद्र नाथ वर्मा उपस्थित रहे तथा सिविल सर्जन, डॉ0 अरुण कुमार।सिन्हा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, थानाध्यक्ष आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ