नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने जिम्मेदार कौन अभियान शुरू किया है। इसके तहत वह सोशल मीडिया के माध्यम से केन्द्र सरकार से सवाल पूछेंगी। सुश्री गांधी लगातार राज्य व केन्द्र सरकार पर हमलावर हैं और ट्वीट कर जनता के मुद्दे उठाती रही हैं। अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने लोगों से भी सुझाव मांगे हैं और लिखा है कि हर एक भारतीय नागरिक की जान कीमती है। सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है इसलिए हर एक मुद्दे पर बेबाक सवाल पूछे जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से कुछ तथ्य रखूंगी, जिससे मौजूदा दयनीय स्थिति की वजह को आप समझें। मैं जनता की तरफ से सरकार से सवाल पूछूंगी।
0 टिप्पणियाँ