देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, साल भर में 22 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल।




 नई दिल्ली, 27 मई।  भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना महंगाई के नए रिकॉर्ड बना रही हैं. कीमतें अब एक दिन छोड़कर बढ़ रही हैं. कल कीमतें शांत थीं तो आज फिर से दाम बढ़े हैं. मुंबई वालों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए करीब 100 रुपये खर्च करने होंगे. देखने वाली बात ये है कि कच्चा तेल 65-66 डॉलर पर ही टिका हुआ है, लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बाढ़रहि  रही हैं। 

मई में अबतक 14 बार बढ़े दाम 

4 मई से लगातार 4 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, जबकि चुनावों की वजह से इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही थी. मई में पेट्रोल और डीजल अबतक 14 बार महंगा हो चुका है. मई में अबतक दिल्ली में पेट्रोल के रेट 3.28 रुपये बढ़ चुके हैं, जबकि डीजल इस महीने 3.88 रुपये महंगा हो चुका है. 

मार्च, अप्रैल में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ