बेतिया, 31 मई। आज मझौलिया प्रखंड अंतर्गत धोकराहां, सेमराघाट आदि जगहों पर मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से संचालित टीकाकरण कार्यों का निरीक्षण किया गया। राजकीयकृत मध्य विद्यालय, धोकराहां में टीका लेने आये ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया तथा आसपास के 45 वर्ष से अधिक उम्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित करने की बात जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा कही गयी।
ग्राम पंचायत धोकराहां के मुखियाजी आशीष भट्ट द्वारा बताया गया कि मोबाईल टेस्टिंग वैन के माध्यम से संचालित टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है और लोगों को मोटिवेट कर टीका दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत ग्रामीणों का टीकाकरण सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता दें और जिला प्रशासन की सहायता करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा वैक्सीन को लेकर विभिन्न प्रकार के अफवाह, अंधविश्वास, संकोच करने वाले गांवों में डोर-टू-डोर विजिट किया गया और सैकड़ों ग्रामीणों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया।
मझौलिया प्रखंड के सेमराघाट गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने उपस्थित जन समुदाय से कहा कि ग्रामीण वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के अफवाहों, संकोच या फिर अंधविश्वास में नहीं पड़े। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एकमात्र साधन वैक्सीन ही है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे स्वयं तथा सभी अधिकारियों ने कोविड-19 टीका का सेकेंड डोज भी ले लिया है। कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित है। विशेषज्ञों एवं डाॅक्टरों की टीम द्वारा इसकी जांच की गयी है। वर्तमान में टीका ही कोरोना संक्रमण से बचाव का सर्वोंतम उपाय है। ग्रामीण किसी भी प्रकार की अफवाहों पर तनिक भी ध्यान नहीं दें।
जिलाधिकारी की बातों से प्रेरित होकर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सभी कोविड-19 टीका जरूर लेंगे और आसपास के अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि सेमराघाट गांव सहित अन्य ऐसे गांव जहां लोगों में टीकाकरण के प्रति संकोच आदि है, वहां व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि सेमरा घाट के ग्रामीणों द्वारा जिस तिथि को वैक्सीन लेने की सहमति दी जाय उस तिथि का भी प्रचार-प्रसार आसपास के क्षेत्रों में कराना सुनिश्चित किया जाय।
इस अवसर पर एसडीएम विद्यानाथ पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा बैद्यनाथ प्रसाद, बीडीओ, सीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ