भारतीय हवाई यात्रा होगी 16 फीसद महंगी, दूसरे देशों मे जाने वाली उड़ानों पर रोक तीस जून तक बढ़ा।

 





नई दिल्ली, 29 मई। भारत के घरेलू विमान यात्रा अब महंगी हो जाएगी। देश  के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किराए की निचली सीमा 13 से 16 फीसद तक बढ़ा दी है। यात्री किराए में यह बढ़ोतरी एक जून से लागू होगी। मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि किराए की ऊपरी सीमा में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि 40 मिनट तक की अवधि के लिए किराया 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है। इसमें 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 40 मिनट से 60 मिनट तक के लिए न्यूनतम किराया 2,900 रुपये के बदले 3,300 रुपये होगा।इसी तरह 60-90, 90-120, 120-150, 150-180 और 180-210 मिनट के लिए किराए की न्यूनतम सीमा क्रमश: 4,000 रुपये, 4,700 रुपये, 6,100 रुपये, 7,400 रुपये और 8,700 रुपये होगी। इस बीच, कोरोना वायरस महामारी के चलते अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा रूटों पर सक्षम अधिकारियों द्वारा अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ