बेतिया, 25 अप्रैल। । पश्चिम चंपारण जिला स्थित बेतिया मोतिहारी एनएच-727 के ठरेसरी चौक के पास एक ट्रक में तेज रफ्तार बोलेरो ने ठोकर मारी। बोलेरो चालक झुन्ना यादव और उसपर सवार दूल्हा का भाई सुमन कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी।घटना शनिवार की रात 11 बजे की है।घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।डीएसपी प्रशिक्षु अमित कुमार ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई है।जो बखरिया वार्ड 14 के निवासी है।उन्होंने बताया कि बखरिया से बारात मझरिया शेख गया था।कन्या निरीक्षण के क्रम में पता चला कि इस रस्म का साड़ी व अन्य कपड़ा घर पर ही छूट गया है।घर से कपड़ा लाने के लिये झुन्ना यादव अपना बोलेरो लेकर चल पड़ा।उसपर दूल्हा का भाई भी सवार हो गया।ठरेसरी चौक पर आते ही पहले से खड़े चीनी लदा एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतना जबरदस्त था कि बोलेरो का परखच्चे उड़ गये।पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के सहारे दोनो शव को बाहर निकाला।
0 टिप्पणियाँ