बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति को श्रद्धांजलि



पटना, 15 अप्रैल। बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति प्रो अरुण कुमार के निधन पर गुरुवार को सासाराम जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित अन्य अधिकारियों ने शहर के गौरक्षणी स्थित उनके  आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके निधन से जिले सहित पूरे राज्य में शोक की लहर है तथा शिक्षा, साहित्य एवं राजनीतिक क्षेत्रों को अपूरणीय क्षति हुई है। 90 वर्षीय अरुण कुमार सासाराम के एस पी जैन कालेज मे अध्यापक रहे तथा लंबे समय तक विधान परिषद मे सदस्य चुने जाते रहे। इस दौरान उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं में अपने साहित्यिक लेख एवं कविताएं भी प्रकाशित की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में सदर एसडीओ मनोज कुमार नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, विधायक संतोष कुमार मिश्र, विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, भाजपा अध्यक्ष सुशील कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष रामजी चौबे सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ