नरकटियागंज। पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष राशिद अली हैदर ने मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी सह इमारते शरिया के अमीरे शरियत जनाब मौलाना वली रहमानी साहब के मौत पर पश्चिमी चम्पारण अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से उन्हें खेराजे अकीदत पेश किया।
हैदर ने आज बताया कि मरहूम जनाब वली रहमानी साहब मुल्क के मशहूर आलमे-दीन, कौमी एकता के अलम्बरदार थे। जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने कहा कि मरहूम जनाब वली रहमानी साहब गरिबों,मुफलिसों,यतिमों व मजलुमों के मसीहा थे। वो तमाम उम्र कौमी एकता और देश में भाईचारे और अमन के पैरोकार रहे। हैदर ने बताया कि वली रहमानी साहब के मौत से देश और मुस्लिम कौम को अपूरणीय क्षती हुई है।
0 टिप्पणियाँ