बेतिया मे 14 निजी एम्बुलेंस एवं शव वाहन जी.एम.सी.एच. को कराया गया मुहैया।


 

बेतिया, 26 अप्रैल।  पश्चिम चंपारण जिला मजिस्ट्रेट कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज जी.एम.सी.एच., बेतिया को 14 निजी एम्बुलेंस एवं शव वाहन उपलब्ध करा दिया गया है। 14 अतिरिक्त निजी एम्बुलेंस एवं शव वाहन उपलब्ध हो जाने से कोविड मरीजों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जिला परिवहन पदाधिकारी  राजेश सिंह द्वारा आज बताया गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के परिप्रेक्ष्य में स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इस हेतु जिला स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं जिलाधिकारी द्वारा निजी एम्बुलेंस एवं शव वाहन जीएमसीएच को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया था। इसी आलोक में स्थानीय स्तर पर नियमानुकूल निर्धारित दर पर 14 निजी एम्बुलेंस एवं शव वाहन जी.एम.सी.एच. को उपलब्ध करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 निजी एम्बुलेंस और शव वाहन को जीएमसीएच कंट्रोल रूम से अटैच किया गया है ताकि मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ