बेतिया शहर मे चंपारण tvs नामक मोटर साइकिल शो रूम का उद्घाटन






बेतिया, 24 मार्च। बेतिया शहर के मंशाटोला NH पर आज चंपारण tvs  मोटरसाइकिल शो रूम का उद्घाटन  कुरान पाक के तलावत के साथ जनाब करी बसिर अहमद ने  किया । साथ ही tvs मोटर साइकिल का हर मॉडल चंपारण tvs शो रूम मे उपलब्ध है। 

   उक्त अवसर पर  अताउर्रहमान साहब,विजय प्रकाश, फिरोज आलम,  सैफुल इस्लाम, समश, आमिर, एकबाल रजा, एखलाक़ रजा, रेजा अली, अफाक आलम सहित शो रूम स्टाफ व पश्चिम चंपारण जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ