बेतिया,14 फरवरी! बेतिया मे सामाजिक सहयोग से आज बेतिया शहर के दक्षिण दिशा में बड़े नहर के पास मुक्ति नाथ धाम(श्मशानघाट) की सुव्यवस्थित तरीके से निर्माण कराया गया है। सभी मौसमों से बचाव करते हुए शेड और अन्य प्रतीक्षालय का भी निर्माण कराया गया है। परन्तु वहाँ उपजे अनावश्यक झाड़ी और गंदगी हमारी उस सुव्यवस्थित धाम की व्यवस्था पर ग्रहण लगा देती है। हम मनुष्य जीवित काल में स्वच्छ प्रेमी होते हैं तो मृत्यु के पश्चात मुक्ति मार्ग में गंदगी रखने से हमारे अपनों की आत्मा अवश्य तकलीफ होती होगी।
ऐसे ही विचारों से प्रभावित होकर हिन्दू जागरण मंच अपने सनातन धर्म की सबसे बड़ी सच्चाई और जीवन मृत्यु की सबसे बड़ी सत्य मार्ग मुक्ति नाथ धाम की सफाई का निर्णय लेते हुए 14 फरवरी को मुक्तिनाथ धाम पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करवाया गया। सफाई करते हुए सदस्यों के द्वारा मुक्तिनाथ धाम (श्मशानघाट) आने वालें सभी सम्मानित सामाजिक लोगों से निवेदन किया कि जैसे हम अपने घर और अन्य कार्य क्षेत्रों को स्वच्छ रखते हैं वैसे ही हमें यह अंतिम ठहराव वाली पंचतत्व में विलीन करने वाली शांति घर को भी स्वच्छ रखते हुए अपनी सच्ची श्रध्दांजलि धर्म और अपने जाने वालें परिजनों को देना चाहिए।
मुक्तिनाथ धाम की सफाई में प्रांत मंत्री डब्लू सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश बरनवाल जिला मंत्री दीपक कुमार, आदित्य बच्चन,भानू प्रताप,दीपक गोयल,दीपू सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशिष गुप्ता, जिला सम्पर्क प्रमुख शैलेन्द्र गिरी, जिला जनजाति प्रमुख संदिप कुमार, युवा वाहिनी सह संयोजक बादल सिंह, अमित गुप्ता नगर मंत्री निपुण रुंगटा, नगर उपाध्यक्ष अंकित कुमार, नगर युवा वाहिनी उप संयोजक गोलू बरनवाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ