सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक

 



  मधेपुरा,05 फरवरी।   सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 


बैठक में विभिन्न विभागों में पीएच. डी. की रिक्ति जमा करने, डीआरसी की अनुशंसोपरांत  शोधार्थियों के पीएचडी प्रस्ताव को पीजीआरसी के अनुमोदनार्थ भेजने एवं पीएटी-2020 की तिथि घोषित करने पर विचार किया गया। पीएटी-2020 के लगभग सभी विषयों की रिक्तियाँ प्राप्त हो गई हैं। शीघ्र ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।


बैठक में विभिन्न विषयों में सीबीसीएस पत्र-v के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज का गठन करने पर भी विचार किया गया और विद्यार्थियों के हित में ऑनलाइन क्लास का समुचित संचालन पर भी विचार-विमर्श किया गया। 


इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. उषा सिन्हा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. राजकुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष लम्बोदर झा, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान, डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन, डॉ. भावानंद झा, डॉ. आबिद उस्मानी, डाॅ. मनोरंजन प्रसाद, डाॅ. कामेश्वर कुमार, डॉ. मनोरंजन प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. रंजीत कुमार सिंह, डॉ. सूर्यमणि, डॉ. बीएन यादव, डॉ. गणेश प्रसाद

शोभाकांत कुमार, डाॅ. नरेश कुमार आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ