बेतिया । बेतिया पुलिस जिला के नौतन थानान्तर्गत मदरसा रेयाजिया समसुल्लूम के पास अपने पिता के जमीन पर असरारूल हक और फैजूल हक को गुलरेज अहमद और उनके बेटों ने बूरी तरह मार-पीट कर जान से मारने की कोशिश की। असरारूल हक ने लिखित आरोप लगाया कि गुलरेज अहमद तथा उनके बेटों ने कई अन्य असामाजिक वैक्तियों को बुला कर मार-पीट किया तथा जान मारने की भरपूर कोशिश की। इस बीच लोगों ने बीच बचाव कर मामले को स्थिर कराया। आरोप के आधार पर बताते चलें कि गुलरेज अहमद हमेशा अपने छोटे भाइयों को पैसे एवं जमीन के मामले में मारते-पीटते रहे हैं। अब तो अन्य बाहरी लोगों को बुलाकर भी मार-पीट किए है तथा जमीन कब्जा करने की कोशिश किये है। मार-पीट में घायल हक का इलाज बेतिया एमजेके अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी गुलरेज अहमद व अन्य की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। जानकारी देते हुए हक़ ने गुहार लगाई है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। वे लोग अस्पताल में भी मारने का प्रयास कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ