ग्रेटर नोएडा। सामाजिक संस्था नेफोमा ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर हो रहे एक्सीडेंट पर वाहन चालकों को फूल की माला पहनाकर जागरूक किया जिसमें नेफोमा सदस्य व बिसरख थाने के एसएचओ मुनीश चौहान एवं गौर सिटी चौकी इंचार्ज उपस्थित रहे, यातायात सुरक्षा अभियान ड्राइव में आए बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया अभी वाहन चालकों को सही दिशा में गाड़ी चलाने के लिए संदेश दिया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विपरीत दिशा में चला वाहन चलाने पर आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं इस के संदर्भ में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में आज गौर सिटी वन के सामने यू टर्न पर विपरीत दिशा में आ रहे वाहन कार, ट्रैक्टर, टेंपो चालकों को फूल की माला पहना कर उनको जागरूक किया और सड़क यातायात के नियम उनको समझाएं,
नेफोमा अध्यक्ष अनु खान ने बताया कि सबसे पहले हम सभी सोसाइटी निवासियों को जागरूक होना पड़ेगा कि विपरीत दिशा में वाहन बिल्कुल भी ना चलाएं लोग गौर सिटी चौक से आते वक्त यूटन पर विपरीत दिशा में चलते हैं जबकि पाल्म ओलंपिया सोसाइटी के सामने लगभग 300 मीटर दूरी पर ही दूसरा यूटर्न दिया गया है हम सभी ग्रेटर नोएडा वासियों से निवेदन करते हैं कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें,
एसएचओ मुनीश चौहान ने बताया की पुलिस की टीम यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयासरत है जगह जगह पुलिस की टीम खड़ी भी की जाती है और बेरिकेडिंग भी की जाती है
आज यातायात सुरक्षा अभियान ड्राइव में श्याम गुप्ता, प्रीति सिंह, अर्जुन, देवेंद्र चौधरी, उमेश सिंह, राहुल यादव, सतीश चौधरी, नितिन राणा आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ