क्रिकेट से सुरक्षित रहता है स्वास्थ्य और बढ़ता है आत्मविश्वास का स्तर - सिकारिया

 


 बेतिया।  बेतिया नगर परिषद की निवर्तमान सभापति व भाजपा नगर निकाय की प्रदेश सह प्रभारी गरिमा देवी सिकारिया ने रविवार मझौलिया अंचल अन्तर्गत लाल सरैया स्टेडियम में संजय-मुकेश मेमोरियल अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट में बगहा एवं नरकटियागंज के बीच फाइनल मैच के विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच ट्राफी व मेडल का वितरण किया। संजय-मुकेश मेमोरियल तृतीय अंतरजिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती सिकारिया ने इस मौके पर खिलाड़ियों के साथ खेलप्रेमी दर्शकों को भी संबोधित किया। उन्होंने का कि  खेल खेलना हमें स्वस्थ्य दीर्घायु व रचनात्मक जीवन प्रदान करता है। खिलाड़ी लोगों धीरे धीरे आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार शैली में भी सुधार करना सिखाता है। भाजपा की प्रांतीय नेत्री ने कहा कि यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल गतिविधियों में शामिल होना, हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है।उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि- गठिया, मोटापा, हृदय की समस्याओं, मधुमेह, आदि बीमारियां खिलाड़ियों से दूर रहतीं हैं। वही नगर परिषद की निवर्तमान सभापति श्रीमती सिकारिया ने आयोजन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण की खेल भावना व रचनात्मक सोंच की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप सबने भी अपनी महत्वपूर्ण व्यस्तताओं के साथ अपनी  जिम्मेदारी का पूरी तत्परता पूर्वक निर्वहन कर सामाजिक दायित्व को कुशलता से पूरा करने का एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस मौके परनितेश जायसवाल, भोला सिंह, गौतम विश्वास, रूपेश सिंह, हरिकिशोर, राहुल सिंह, लालू यादव, जेपी साह, मंतोष दास, सुजीत दास, शम्भू सरकार, तापस डे, अजय सरकार, हरि चक्रवर्ती, अर्जुन चक्रवर्ती, सुमित आचार्य, कन्हाई दास, बिट्टू चक्रवर्ती, भाला मंडल, तापस चौधरी, संजय चौधरी, सुशील विश्वास, संतोष डे, टिंकू, विश्वजीत आदि की सहभागिता,सहयोग व उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ