सड़क हादसों का मुख्य कारण है सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी करना।

 



 बेतिया, 31 जनवरी।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग द्वारा रविवार को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रियरंजन कुमार, अभिमन्यु राव, शशि कुमार सिंह, श्याम कुमार, निकेश चौधरी, बालेश्वर चौधरी, राजू सिंह, राजमणि पटेल, सुजीत कुमार, विकेश कुमार, आशुतोष शरण उपाध्याय, नवीन कुमार सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी व अन्य कुल 13 लोगों ने रक्तदान किया। जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने स्वयं रक्तदान करते हुए अन्य रक्तदाताओं और आमजन को कहा कि रक्तदान इसलिए महादान है कि इससे किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जाता है। सड़क हादसों का मुख्य कारण है सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी करना। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। रेड क्रॉस के प्रभारी चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद व सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि आँकड़ों के मुताबिक देश भर में होने वाली कुल सड़क दुर्घटनाओं में से 76 प्रतिशत दुर्घटनाएँ ओवर स्पीडिंग एवं गलत साईड पर गाड़ी चलाने जैसे यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती है। सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट वाले चालक व सवारी के मृत्यु का प्रतिशत अधिक होता है। ऐसी दुर्घटनाओं में रक्त की आवश्यकता और बढ़ जाती है। मौके पर मोटरयान निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रवर्तन अधिकारी शिव कुमार, प्रधान सहायक संजय कुमार राव, सहायक गणेश कुमार, रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य रेमी पीटर हेनरी, कर्मी महेन्द्र चौधरी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के.एम.पी. पर्वे, लैब टेकनिशियन जीत बंधन, मो. तबरेज अख्तर, नन्दलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ