बेतिया, 30 जनवरी । महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पश्चिम चंपारण में बेतिया छावनी में भाकपा-माले सहित महागठबंधन द्वारा बनाय मानव शृंखला बनाया गया जिसका नेतृत्व भाकपा-माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता कर रहे थे उनहोंने कहा कि यह मानव श्रृंखला एतिहासिक है, खेत-खेती-किसानी को बर्बाद करने के लिए लाए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ मजबूत प्रतिवाद के रूप में दर्ज हुआ है मानव श्रृंखला उक्त बातें भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायकभारी ने कही, आगे कहा कि दिल्ली में किसानों ने दमन के बीच अपने ट्रैक्टरों पर सवार हो शान से तिरंगा लहराते हुए सड़कों पर आकर भारत गणराज्य की लोकतांत्रिक भावना का उत्सव मनाया है. इस हिम्मत और दृढ़ निश्चय के लिए देश के किसान को बधाई
उनहोंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर स्वागत किया, जगह-जगह उनके लिए पानी और स्वल्पाहार आदि की व्यवस्था की, उनके ऊपर फूलों की बरसात की. यह खूबसूरत छवि दिल्ली वासियों के हृदय में अनन्त काल के लिए दर्ज हो चुकी है. तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग से जनता का ध्यान भटकाने की इस साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जा सकता। हमारी किसानों से अपील है कि वे बिना किसी उकसावे और ध्यान बंटाने की चालबाजी में फंसे बिना अपने आन्दोलन को पूर्ववत जारी रखें. इस न्याय संगत आन्दोलन के लिए हमारा पूरा समर्थन व सहयोग रहेगा. किसानों का यह प्रतिरोध आन्दोलन हमारे संविधान, हमारे लोकतंत्र की अवधारणा और जन अधिकारों की रक्षा के लिए भारतीय जनता के संघर्ष की आधारशिला बन गया है.
इनौस जिला संयोजक फरहान रजा ने कहा कि
कड़ाके की ठंड में मोदी सरकार ने किसानों को दो महीनों से दिल्ली के बाॅर्डर पर कैम्प करने को मजबूर कर दिया है जिसमें अब तक 70 से ज्यादा किसानों की मौतें हो चुकी हैं. फिर भी इस आन्दोलन ने, यदा-कदा व्यग्रता में हुई कुछ घटनाओं के बावजूद, अभूतपूर्व रूप से धीरज और संयम से काम लिया है.
अपनी शुभेच्छाओं, उम्मीदों और एकजुटता के साथ हमें इस आन्दोलन का समर्थन करते हैं,
0 टिप्पणियाँ