दरोली(सीवान)। दरौली प्रखंड के बी०डी०बी० उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने ध्वजारोहण किया।प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने तिरंगें को सलामी दी।झंडागीत पुष्पांजलि उपाध्याय एवं गीतांजल उपाध्याय प्रस्तुत किया।इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।72 वें गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डा०सुशील नारायण तिवारी ने कहा कि आजादी राष्ट्रभक्तों के त्याग, समर्पण और बलिदान का परिणाम है।इस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए हमें सदा जागरूक रहना होगा।समारोह में उपस्थित छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए मुख्य अतिथि नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि दृढ निश्चय एवं पूरे मनोयोग से किया गया सतत् प्रयास ही सार्थक एवं सफल होता है।यह सीख हमें अपने राष्ट्रनायकों से मिलती है।प्राचार्य डा०तिवारी ने आगामी श्रावण मास में तुलसी जयंती मनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी अतिथियों ने स्वागत किया।बच्चों ने भाषण, कविता पाठ एवं देशभक्ति गीत के माध्यम से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।अतिथियों के स्वागत में प्रीति कुशवाहा,नेहा कुमारी,नंदनी कुशवाहा एवं अंजलि कुमारी ने स्वागतगीत प्रस्तुत किया।
अतिथि के रूप में प्रभुनाथ पाण्डेय,पूर्व शिक्षक नागेन्द्र पाण्डेय, हंसनाथ पाण्डेय, रवीन्द्र भारती, रामनाथ राम, जय प्रकाश भारती एवं मनोज सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में रेलवे की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र एवं झण्डाछपरा निवासी शिवम दूबे को शाल एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया,वही देश के प्रतिष्ठित संस्थान बीएचयू में पढनेवाले विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र विकास कुमार मिश्र को संस्कृत व्याकरण की पुस्तक एवं कलम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभुनाथ पाण्डेय एवं संचालन अक्षयलाल गुप्ता ने किया।इस अवसर शिक्षक स्नेही प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, रामू प्रसाद,बृजबाला देवी एवं सैकडों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ