बेतिया। जिलाधिकारीए श्री कुंदन कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में वापस लौटे कामगारोंध्श्रमिकों को इसी जिले में रोजगार उपलब्ध कराने में पंजाब नेशनल बैंक के कुछ ब्रांच मैनेजर द्वारा आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में कोताही बरतने का मामला प्रकाश में आया हैए यह अत्यंत ही चिंताजनक है। आज जरूरत है सभी को समन्वित प्रयास करके वापस लौटे कामगारोंध्श्रमिकों के उत्थान हेतु बेहतरीन कार्य करने की। जिलाधिकारी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के सभी संबंधित अधिकारीए कर्मियों एवं बैंकर्स के समन्वित प्रयास से ही बेतिया माॅडल को विकसित किया गया है तथा चनपटिया में स्टार्टअप जोन का अधिष्ठापन कराया गया है। स्टार्टअप जोन में प्रोडक्शन चालू है तथा देश.विदेश में पश्चिम चम्पारण जिले के बने उत्पाद भेजे जा रहे हैं। यहां के उत्पाद इतने गुणवता से लैश हैं कि दिन.प्रतिदिन इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। स्टार्टअप जोन को क्रियाशील देखकर अन्य इच्छुक व्यक्ति द्वारा भी यहां कार्य करने की इच्छा जतायी जा रही है। इन सभी को रोजगार उपलब्ध कराने में बैंकर्स की अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के रिजनल मैनेजरए चीफ मैनेजरए ब्रांच मैनेजर सहित अन्य अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक के सभी अधिकारियों को पूरी संजीदगी एवं तत्परतापूर्वक पीएमजीईपी सहित अन्य पर्सनल ऋण योजनाओं से कामगारोंध्श्रमिकों को लाभान्वित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप जोन अंतर्गत अपना उद्यम शुरू करने के इच्छुक व्यक्तियों को तीव्र गति से ऋण उपलब्ध करायी जाय ताकि वापस लौटे कामगारध्श्रमिक अपना रोजगार चालू कर सकें तथा पश्चिम चम्पारण जिले का विकास तीव्र गति से हो सके।
उन्होंने कहा कि बैंकर्स द्वारा जिन ऋण आवेदनों को अस्वीकृत किया गया हैए उसका रिव्यू पुनः करें तथा प्रयास करें कि शीघ्र ही आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि पश्चिम चम्पारण जिले के लिए गौरव की बात है कि शीघ्र ही फैब्रिक का निर्माण भी इसी जिले में होगा। अभी टेक्सटाईल उद्यम के लिए फैब्रिक बाहर के राज्यों से मंगाया जाता है। अपने जिले में फैब्रिक का निर्माण होने से उद्यमियों को काफी राहत मिलेगी तथा उन्हें ज्यादा मुनाफा भी होगा। फैब्रिक का निर्माण करने वाले पावरलूम कामगारों को ऋण की आवश्यकता है। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा इस कार्य में अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है।
पंजाब नेशनल बैंक के रिजनल मैनेजर ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि कामगारोंध्श्रमिकों को ऋण मुहैया कराने की दिशा में सभी ब्रांच मैनेजर सकारात्मक भावना से तत्परतापूर्वक कार्य करेंगे तथा अविलंब प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करा दिया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्तए श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह वरीय उप समाहर्ताए श्री रवि प्रकाशए जीएमए डीआईसीए श्री अली अहमदए प्रबंधकए डीआरसीसीए श्री शैलेश पाण्डेयए पंजाब नेशनल बैंक के रिजनल मैनेजरए श्री एनण्केण् सिन्हाए चीफ मैनेजरए श्री नीरज कुमार भट्टए ब्रांच मैनेजरए श्री एनण् कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ