बेतिया। सिरनी बाजार के खेल मैदान में मां सर्वेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट बैनर तले फाइनल मैच खेला गया. इस टूर्नामेंट का आयोजन नव दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया. श्री प्रमोद ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद एवं सरस्वती देवी की पुण्य स्मृति में किया गया. वही डॉ सुदीप ने मैच का आनंद लेते हुए और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि मैं इस मैच को देखा तो मुझे लगा कि इंडिया और पाकिस्तान का मैच देख रहा हूं. मुझे इस मैच देखने में बहुत आनंद आया. रमसीरिया ने 148 रन का लक्ष्य दिया था. नगदाहा के टीम ने 149 रन बनाकर 5 विकेट से विजेता बनी. वही रमसीरिया उप विजेता रही.
मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार को व मैन ऑफ द सीरीज बुलेट कुमार को दिया गया. मुख्य अतिथि डॉ पुष्पा कुमारी ने खिलाड़ियों के बीच कंबल व साल का वितरण किया. मंच पर उपस्थित नगदाहा पंचायत के मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी, सरपंच विनोद पांडे, आशुतोष तिवारी, सोनू त्रिपाठी, सोनु त्रिपाठी, मोहम्मद फहीम मास्टर, टुन्ना, मधुसूदन प्रसाद गुप्ता, आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ