बेतिया,27 जनवरी। इंसाफ मंच का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया में संपन्न हुआ जिसमें 5 सदस्य अध्यक्ष मंडल में सम्मेलन किस को को संचालन किया सम्मेलन को संबोधित करते हुए इंसाफ मंच के राज्य अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने कहा कि हमे देश में कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों का आंदोलन के साथ हम मिलकर उनके लडाई को और मजबूत करना है आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं के खिलाफ हो अत्याचार के खिलाफ इंसाफ मंच के बैनर से आंदोलन को तेज करना है
इंसाफ मंच के राज्य उपाध्याय आफताब आलम ने कहा कि भाजपा की सरकार में दलित,महादलित , अति पिछड़ा, अल्प संख्यक व महिलाओं पर दमन-शोषण, उत्पीड़न जोड़ों से बढ़ा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था चरमरा चुकी है। भाजपा द्वारा सम्प्रदायिक उन्माद समाज में फैलाया जा रहा है। इन तमाम लोकतांत्रिक कारनामे के खिलाफ संघर्ष तेज करने के लिए ही इंसाफ मंच बना है।
भाकपा-माले सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अपने ही देश के भीतर के काला अंग्रेजों के द्वारा भारत के 95% आवादी पर कहर ढाया जा रहा है। श्रम एवं कृषि कानून को कोरोना काल में ही बिना बहस मुहावसा कराये बदल दिया गया। किसान लगभग दो माह से दिल्ली वाॅर्डर पर इस शीत लहर में दिन-रात कृषि कानून के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं। लेकिन ये कम्पनी हितैसी केन्द्र की मोदी सरकार अपने ही जिद पर अड़ी हुई है। हमें एकतावृद्ध होकर इस तानाशाही मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने संकल्प लेना होगा, 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर तीन काले कानून के खिलाफ बन रहे मानव श्रृंखला में इंसाफ मंच पूरे दलबल के साथ सड़कों पर उतर कर तीनों तीनों काले कानून को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ेगा, सम्मेलन की अध्यक्षता अफाक आलम अवतार इमाम अब्दुल करीम साहब रायपुर आजम साहब ने संचालन किया
अंत में 21 सदस्य इंसाफ मंच के जिला कमेटी की घोषणा हुई जिसमें अफाक हैदर साहब को सम्मानित अध्यक्ष अख्तर इमाम पश्चिमी चंपारण जिला अध्यक्ष जिला सचिव अफाक आलम उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल करीम साहब नूर हसन कलाम अंसारी सचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन फरहान रजा जुलकरनैन रविंद्र कुमार रवि मोहम्मद जफर उपाध्यक्ष राहुल साहब मोहम्मद जमील मोहम्मद जमील जमील कार्यकारिणी सदस्य कलाम अंसारी अनीस अंसारी नवाजिश करीम करीम रुस्तम अली अखिल शेख कयामुद्दीन कलामुद्दीन अंसारी अहमद अली साहब भाग लोगों को को लेकर के कमेटी का गठन हुआ
इस औसर पर मोहम्मद छकुला अलाउद्दीन अंसारी सुरेंद्र कुमार चौधरी भाकपा माले का सुनील कुमार राव, मनिन मियां आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया
0 टिप्पणियाँ